
RM says “The Nation is proud of its men and women in blue and salutes the prowess of the @IAF_MCC as it stands ready to face challenges and deter adversaries.” pic.twitter.com/9Xl4UYnhIN— Rajnathsingh_in (@RajnathSingh_in) October 8, 2020
Ghaziabad: 88th Indian Air Force Day celebrations underway at Hindon Airbase pic.twitter.com/7lNjuzAGpO
— ANI UP (@ANINewsUP) October 8, 2020
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर भारतीय वायुसेना को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। माँ भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।”
एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।#AFDay2020 pic.twitter.com/0DYlI7zpe6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020
इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी वायुसेना को इस अवसर की शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “जिस तरह राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल करके आधुनिकरण हुआ है उसके ज़रिए भारतीय वायुसेना एक अजेय शक्ति के रूप में बन कर उभरेगी। इस बात को लेकर आश्वस्त हूँ कि आने वाले समय में भारतीय वायुसेना इस तरह अपने समर्पण और क्षमता के उच्च मानदंड बरकरार रखेगी। भारतीय वायुसेना दिवस पर हम गर्व से हमारे योद्धाओं, वरिष्ठों और इस परिवार से जुड़े लोगों का सम्मान करते हैं। देश हमारे आसमान को सुरक्षित रखने, मानवीय सहायता प्रदान करने और आपदाओं के वक्त में मौजूद रहने के लिए भारतीय वायुसेना का आभारी है।”
On Air Force Day, we proudly honour our air warriors, veterans, and families of the Indian Air Force. The nation remains indebted to the contribution of the IAF in securing our skies and assisting civil authorities in Humanitarian Assistance and Disaster Relief.
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2020
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएँ दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “नभ:स्पर्शं दीप्तं। आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान हो। वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ। आपका यश आसमानों को छुए।”
“नभ:स्पर्शं दीप्तं”आपकी कीर्ति से आकाश दीप्तिमान होवायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं, अधिकारियों, सैनिकों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व वायुसैनिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। आपका यश आसमानों को छुए।@IAF_MCC #AFDay2020 #IndianAirforceday2020— Vice President of India (@VPSecretariat) October 8, 2020
इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर इस विशेष दिन की शुभकामनाएँ दी।
My felicitations and best wishes to the air warriors and their families on the occasion of Air Force Day-2020.Eighty eight years of dedication, sacrifice and excellence mark the journey of the IAF which is today a lethal and formidable force to reckon with. #AFDay2020 @IAF_MCC pic.twitter.com/jo0t1dIv20— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 8, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि भारतीय वायु सेना हमारे आकाश की रखवाली करेगा। आप हमेशा प्रसन्न रहें ऐसी आशा है। देश को अपने महिला एवं पुरुष वायु सैनिकों पर गर्व है और हम वायु सेना की तरक्की को नमन करते हैं। यह प्रतिकूल हालातों का सामना करने और चुनौतियों के लिए तैयार है। हम इस बात के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं कि आधुनिकरण और स्वदेशीकरण के ज़रिए भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बराबर बढ़ती रहे।”
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें